लड़ाई विचारधारा की;विकास की लड़ाई अकेले लड़ेंगे : राहुल


सिमराही बाजार से लौटकर पंकज भारतीय/१४ अक्टूबर २०१०
राघोपुर के सिमराही बाजार के लाखीचंद हाई स्कूल में जनसैलाब को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है.हम चुनाव जीतें या हारे,विचारधारा नही बदल सकते.नीतीश कुमार भाजपा से मिले हुए हैं.हम विकास की लड़ाई अकेले लड़ेंगे.आपका साथ है तो बाजी हम जरूर जीतेंगे.मैं आपके साथ हूँ कहीं नही जाऊँगा.मेरे पास वक्त है क्योंकि मेरी उम्र अभी ४० साल है.उन्होंने कहा कि आपकी वजह से दिल्ली,पंजाब और हरियाणा खुशहाल है लेकिन आप बदहाल हैं.बिना बिहार बदले हिन्दुस्तान नही बदल सकता.युवा ही राज्य की तकदीर बदल सकते हैं.इसलिए बदलाव के लिए युवाओं को आगे आना ही होगा.
लड़ाई विचारधारा की;विकास की लड़ाई अकेले लड़ेंगे : राहुल लड़ाई विचारधारा की;विकास की लड़ाई अकेले लड़ेंगे : राहुल Reviewed by Rakesh Singh on October 14, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.