रूद्र नारायण यादव/२९ सितम्बर २०१०
राजद से मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र से प्रो० चंद्रशेखर की उम्मीदवारी तय होने के साथ ही मधेपुरा जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम पर एक सस्पेंस सा बन गया था,पर अब यह सस्पेंस धीरे-धीरे उठता जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को जदयु से तथा कांग्रेस से लवली आनन्द को, पूर्व कृषि मंत्री कुमारी रेणु को जदयु से बिहारीगंज से,बिहारीगंज से राजद से ई० प्रभाष तथा सिंहेश्वर(सु०) से राजद से अमित भारती को टिकट
मिला है.इन क्षेत्रों में टिकट की घोषणा होते ही राजनीति गरमा गयी है और दूसरी पार्टियों ने,जिन्होंने अभी उम्मीदवार तय नही किये है,वे नए सिरे से टिकट बंटवारे के लिए सोच रहे हैं.चूंकि नामांकन की अंतिम तिथि ४ अक्टूबर ही है अत:सभी पार्टियों को उम्मीदवार जल्द ही तय करने होंगे.
मिला है.इन क्षेत्रों में टिकट की घोषणा होते ही राजनीति गरमा गयी है और दूसरी पार्टियों ने,जिन्होंने अभी उम्मीदवार तय नही किये है,वे नए सिरे से टिकट बंटवारे के लिए सोच रहे हैं.चूंकि नामांकन की अंतिम तिथि ४ अक्टूबर ही है अत:सभी पार्टियों को उम्मीदवार जल्द ही तय करने होंगे.
प्रत्याशियों की घोषणा से चुनावी हलचल
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 29, 2010
Rating:
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 29, 2010
Rating:

No comments: