राकेश सिंह/२९ सितम्बर २०१०
मधेपुरा में चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है.नामांकन के दूसरे दिन भी न तो मधेपुरा और न उदाकिशुनगंज अनुमंडल में एक भी नामांकन नही हुआ है.ऐसा प्रतीत होता है कि उम्मीदवार इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहें है.किसकी होगी जीत और किसकी हार? मधेपुरा टाइम्स की पैनी नजर चुनाव से जुडी तमाम महत्वपूर्ण ख़बरों पर होगी.पर इस समय आइए चुनाव से सम्बंधित डेट्स को रिफ्रेश करें.
नामांकन की तिथि: २७ सितम्बर से ४ अक्टूबर
नामांकन पत्र जांच की तिथि: ५ अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की तिथि: ७ अक्टूबर
चुनाव की तिथि: २१ अक्टूबर
चुनाव का समय: सुबह ७ बजे से शाम ५ बजे तक
नामांकन का स्थान: मधेपुरा तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल
पुरुष मतदाताओं की संख्यां:५,४१,०१५
महिला मतदाताओं की संख्यां:४,७९,८३८
जिले में कुल मतदान केन्द्र की संख्यां: ९६९ (मधेपुरा-२३८,सिंघेश्वर-२३१,बिहारीगंज-२३८,आलमनगर-२६२ बूथ)
इसके अलावा वोटर अपने बूथ व वोटर लिस्ट क्रमांक की जानकारी एसएमएस द्वारा 922305607 पर मैसेज भेज कर ले सकते है तथा उक्त जानकारी वेबसाईट से भी प्राप्त की जा सकती है.
मधेपुरा में विधानसभा चुनाव के महत्वपूर्ण आंकड़े
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 29, 2010
Rating:
No comments: