
तमाम अटकलों को विराम देते हुए लोकप्रिय प्रत्याशी प्रो० चंद्रशेखर ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजद का महत्वपूर्ण टिकट हासिल कर लिया है.आज चुनाव चिन्ह लेकर जब प्रो० चंद्रशेखर मधेपुरा पहुंचे तो मधेपुरा में जगह जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.मालूम हो कि प्रो० चंद्रशेखर को किसानों के लोकप्रिय नेता के रूप में लोगों ने हाल में ही गम्हरिया तथा घैलाढ़ में निर्दलीय चुनाव लड़ने हेतु रूपये दिए थे.मधेपुरा से राजद का टिकट हासिल करना एक महत्वपूर्ण बात है और मधेपुरा के ढेर सारे नेता कुछ दिनों से पटना में राजद के टिकट हेतु डेरा
राजद का टिकट लेकर मधेपुरा पहुंचे प्रो० चंद्रशेखर-भव्य स्वागत
Reviewed by Rakesh Singh
on
September 25, 2010
Rating:

No comments: