कितना जानते है आप चुनाव के बारे में ?

चुनाव,चुनाव,चुनाव.चुनाव का समय आते ही हमारे जुबां पर चुनाव तथा इससे सम्बंधित शब्द आते ही रहते हैं.पर इसके बारे में बहुत कम ही लोग भली भाँति सभी बातें जानते हैं.आइए, हम यहाँ डालते  हैं चुनाव से सम्बंधित शब्दावली पर एक नजर.

चुनाव का अर्थ :राजनीतिक प्रतियोगिता
चुनाव का उद्येश्य :पसंद के प्रतिनिधि का चुनाव 
आम चुनाव :नियमित अंतराल पर होने वाला चुनाव
निर्वाचन क्षेत्र :चुनाव के लिए जनसंख्यां के आधार पर क्षेत्रों का बंटवारा
टिकट :राजनीतिक दल द्वारा मनोनयन
नामांकन पत्र :चुनावलड़ने को इच्छुक व्यक्ति का सहमति पत्र 
मताधिकार :राज्य द्वारा नागरिकों को मत देने का अधिकार 
मतदाता सूची :लोकतांत्रिक चुनाव में मतदान की योग्यता रखने वाले लोगों की सूची 
चुनाव घोषणा पत्र :चुनाव में खड़ा होने वाले उम्मीदवारों को आपराधिक मामले, संपत्ति और कर्ज, शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी देने की बाध्यता
आचार संहिता :चुनाव की अधिसूचना के बाद पार्टी और उम्मीदवार द्वारा अनिवार्य रूप से माने जाने वाले नियम और कायदे 
विधानसभा के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम उम्र :२० साल 
मतदाता होने के लिए न्यूनतम उम्र :१८ साल 
विधानसभा में उम्मीदवार द्वारा खर्च की जाने वाली अधिकतम राशि की सीमा :दस लाख 
नहीं लड़ सकता चुनाव :दोषसिद्ध अपराधी, पागल, दिवालिया 
बिहार विधानसभा में कुल सीट :२४३ 
बिहार विधान सभा में आरक्षित सीट :३७ 
(संकलन:पंकज कुमार भारतीय)
कितना जानते है आप चुनाव के बारे में ? कितना जानते है आप चुनाव के बारे में ? Reviewed by Rakesh Singh on September 24, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.