बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन 'विश्वास यात्रा' के तृतीय चरण में २० मई को मधेपुरा में हो रहा है.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहाँ जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है,वहीं बाढ़ प्रभावित मधेपुरा के लोगों को इस विश्वास यात्रा से बहुत कुछ मिलने की उम्मीद भी है जिसकी चर्चा गली मोहल्ले में जोर शोर से हो रही है.कार्यक्रमस्थल का संभावित गाँव मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत जोरगामा है जो कुसहा त्रासदी के दौरान सर्वाधिक प्रभावित हुए थे. यहाँ के ग्रामीण खासे खुश लग रहे है कि उनके लिए विशेष सहायता की घोषणा मुख्यमंत्री जी जरूर करेंगे.ग्रामीण अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री से कल्याणकारी योजनाओं में लूट-खसोट,बाढ़-राहत वितरण तथा गृह-पशु क्षतिपूर्ति वितरण में हुए गड़बड़ी की शिकायत भी करने का मन बना रहे हैं.वैसे सरकारी स्तर पर कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी जोरगामा ही आयेंगे लेकिन जिला प्रशासन इसे संभावित कार्यक्रम स्थल ही मानकर चल रहा है,क्योंकि मुख्यमंत्री जी निर्धारित कार्यक्रम के एक रोज पूर्व निर्देश देते हैं कि किस गाँव में कार्यक्रम लगाया जाय.अब देखना है कि मुख्यमंत्री जी अपने विश्वास यात्रा से पीड़ितों का कितना विश्वास जीत पाते हैं.
मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा - उम्मीद जगी बाढ़ पीड़ितों में
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 15, 2010
Rating:
No comments: