एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर ख़राब - लोगों ने किया सड़क जाम


संवाददाता/१४ मई 2010
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना के सामने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर आज शाम ४ बजे  स्थानीय  लोगों  ने मुख्य सड़क  को जामकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाये. जाम करने वाले बिजली  उपभोक्ताओं ने कहा कि विगत सात दिन से ट्रांसफार्मर जले रहने से वार्ड नं०  १३, १६ तथा  २० के तमाम विद्युत उपभोक्ताओं सहित सदर थाना का क्षेत्र भी अंधेरे में डूबा हुआ है.
भीषण गर्मी में लोगों का जीना बेहाल है. लोगों  ने बताया  कि बिजली  अभियंता को ख़राब  ट्रांसफार्मर बदलने हेतु कई बार मिलकर कहा गया परंतु सात दिन बीत जाने के बावजूद जले ट्रांसफार्मर को  नहीं बदला गया है.उपभोक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक विभाग से संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलेगा  तब तक हम लोग सड़क जाम रखेंगे.सड़क जाम से आम  लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.एक सप्ताह से ख़राब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है.
एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर ख़राब - लोगों ने किया सड़क जाम एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर ख़राब -  लोगों ने किया सड़क जाम Reviewed by Rakesh Singh on May 15, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.