|मुरारी कुमार सिंह|31 अगस्त 2014|
मधेपुरा में अंग्रेजी सिखाने की महत्वपूर्ण संस्था ‘द पर्सनैलिटी’ के द्वारा आज ग्रैंड क्विज
फिनाले के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. संस्थान द्वारा ग्रैंड क्विज
प्रतियोगिता का आयोजन दो खण्डों में किया गया. प्रथम खंड में लिखित परीक्षा ली गई
जिसमें करीब 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. द्वितीय खंड में सफल 20
छात्र-छात्राओं को ग्रैंड क्विज फिनाले में शामिल किया जाएगा.
जानकारी
दी गई कि ‘द
पर्सनैलिटी’
आगामी शिक्षक दिवस के अवसर पर सफल 20 मेधावी छात्र-छात्रों को मुफ्त अंग्रेजी
शिक्षा तथा आकर्षक उपहार से सम्मानित करेगी. संस्थान के निदेशक मो० सरवर अली ने
सभी छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी सीखने के लिए जागरूकता होने पर हौसलाअफजाई की और 5
सितम्बर को होने वाली ग्रैंड क्विज के लिए शुभकामनाएं दी.
अंग्रेजी सिखाने की ‘द पर्सनैलिटी’ में ग्रैंड क्विज फिनाले में चयन के लिए परीक्षा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2014
Rating:

No comments: