मधेपुरा में बच्चे का किया अपहरण, ग्रामीणों की सूझबूझ से धराए अपहरणकर्ता

|मुरारी कुमार सिंह|11 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानान्तर्गत इस्लामपुर बस्ती में पड़ोसियों ने ही एक दस वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया. अपहरण कर बच्चे को अपहरणकर्ता लेकर किसी और गाँव चले गए, पर ग्रामीणों की सूझबूझ से इस घटना में शामिल सभी छ: अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया गया.
      घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ इस्लामपुर गाँव के दस वर्षीय दिलदार का उसके पड़ोस के ही एक ही परिवार के लोगों ने पुरानी दुश्मनी की वजह से अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता मो० ईशा, मो० अजीज, मो० इब्राहिम, मो० रफीक, जुमनी खातून और नूरजहाँ ने दिलदार को जिले के ही रेशना गाँव के एक बगीचे में छुपा कर रखा था.
      पर अपहरणकर्ताओं की बदकिस्मती थी कि ग्रामीणों ने जब बच्चे की खोजबीन शुरू की तो उन्हें पता चला कि गाँव की ही जुमनी खातून ने दिलदार को नहर के पास एक मोटरसाइकिल पर बिठाया था. बस क्या था, ग्रामीणों ने गाँव में ही मौजूद जुमनी पर जब सख्ती बरती तो जुमनी ने अपहरण की सारी कहानी कह दी. और फिर जुमनी के बताए जगह रेशना पहुंचकर ग्रामीणों ने बच्चे को तो बरामद कर ही लिया, साथ ही उसे अपहरण करने वाले को भी धर दबोचा. अपहरण की साजिस में शामिल मुख्य अपराधी मो० अजीज की बहन जुमनी का कहना था कि अजीज ने उसे धमकी दी थी कि यदि वह बच्चे को नहर तक लेकर नहीं आएगा तो वह उसे और उसके पति की हत्या कर देगा. हालाँकि मो० अजीज, मो० ईशा और उसके सहयोगियों ने बच्चे के अपहरण के पीछे फिरौती की योजना बताई है, परन्तु अपहृत के परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण अपहरण के पीछे के वजह आपसी दुश्मनी बताई जा रही है.
      पुलिस सभी अपहरणकर्ता और अपहरण में साजिस लोगों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
मधेपुरा में बच्चे का किया अपहरण, ग्रामीणों की सूझबूझ से धराए अपहरणकर्ता मधेपुरा में बच्चे का किया अपहरण, ग्रामीणों की सूझबूझ से धराए अपहरणकर्ता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.