सांसद ने अधिकारी और मीडिया के सामने प्रस्तुत किये चार स्टिंग ऑपरेशन

|मुरारी कुमार सिंह|05 जुलाई 2014|
मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने आज बीते दिन कराये चार स्टिंग ऑपरेशन मीडिया के सामने रखते हुए इलाके की स्थिति पर निराशा व्यक्त की.
      पहले स्टिंग ऑपरेशन में सदर अस्पताल मधेपुरा में एक दलाल को दिखाया गया जो पेशेंट को दवाइयों की जानकारी दे रहा है. सांसद ने इस दलाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो आदमी लिखना भी नहीं जानता उसके हाथ में मधेपुरा के लोगों की जान है. क्या होगा आम लोगों का ?
      दूसरा स्टिंग नियोजनालय के एक अधिकारी का दिखाया गया जिसमें अधिकारी घूस की राशि कम देने पर रूपये फेंक देता है और अधिक राशि की मांग करता है.
      तीसरे स्टिंग में एक दारोगा की हरिजन एक्ट केश को खत्म करने के लिए रिश्वत की मांग करता है और चौथे स्टिंग में सत्तरकटैया के दारोगा केश करने के एवज में दस हजार रूपये मांग कर रहा है.
      सांसद ने हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सोच सकते हैं कि ऐसे में क्या होगा. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर बहुत सारे मामले सामने आने वाले हैं.
     मौके पर मधेपुरा के सदर एसडीओ बिमल कुमार सिंह भी उपस्थित थे.
सुनिए इस वीडियो में क्या कहा सांसद ने, यहाँ क्लिक करें.

(मधेपुरा टाइम्स पर आप देख सकते हैं जल्द ही इन चारों स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो)
सांसद ने अधिकारी और मीडिया के सामने प्रस्तुत किये चार स्टिंग ऑपरेशन सांसद ने अधिकारी और मीडिया के सामने प्रस्तुत किये चार स्टिंग ऑपरेशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.