अस्पताल में महिला रोगियों के बगल में बैठकर खैनी लिटाते और खाते रहते हैं पुलिसकर्मी (देखें वीडियो)

|मुरारी कुमार सिंह|02 जुलाई 2014|
सिगरेट तथा अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन, निरोध तथा व्यापार, वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति तथा वितरण विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) के तहत सभी तरह के सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर रोक है.
      पर मधेपुरा में आपको वैसे लोग भी सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए नजर आ जायेंगे जिनपर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान पर रोक लगाने का भार दिया गया है. मधेपुरा टाइम्स ने कुछ दिनों पहले मधेपुरा ट्रेनिंग के लिए आए पुलिस को सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीकर धुंआ उड़ाते हुए दिखाया था. हमारे वीडियो जारी करने के बाद वरीय पदाधिकारियों ने उस पुलिस कर्मी पर कार्यवाही भी की थी.
      अब आप सदर अस्पताल का हाल देख लीजिए. सदर अस्पताल में ओपीडी में ड्यूटी पर लगाए सिपाही आराम से इलाज के लिए आए महिला और बच्चों के बगल में बैठकर खैनी लिटाते हैं और उसका डस्ट झाड़ते रहते हैं. यही नहीं खैनी खाने के बाद ये जहाँ कोना देखते हैं, बस थूक डालते हैं.
      मतलब साफ़ है, छोटी बीमारी लेकर सदर अस्पताल आइये और बड़ी बीमारी लेकर प्राइवेट क्लिनिक जाए.
      आप खुद देखिये आज रिकॉर्ड किये गए इस वीडियो को, यहाँ क्लिक करें.
अस्पताल में महिला रोगियों के बगल में बैठकर खैनी लिटाते और खाते रहते हैं पुलिसकर्मी (देखें वीडियो) अस्पताल में महिला रोगियों के बगल में बैठकर खैनी लिटाते और खाते रहते हैं पुलिसकर्मी (देखें वीडियो) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.