मधेपुरा प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में मधेपुरा
के सांसद पप्पू यादव ने प्रखंड के अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि कोई भी
व्यक्ति निराशा और दुःख में आपके पास आता है. उनसे काम बाद में पूछें, उससे पहले
उन्हें उचित सम्मान दें. उन्हें आपकी संवेदना की भी आवश्यकता होती है. भले ही उसके
पैर में चप्पल नहीं हो पर उसे बैठने को कुर्सी दीजिए. आप लोगों की इज्जत करेंगे तो
आप भी इज्जत पायेंगे.
सांसद
ने विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकारियों से योजनाओं की ताजा स्थिति की जानकारी ली
और अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा से लेकर पुनर्वास योजना की राशि को जल्द
से जल्द लाभुकों तक पहुंचाएं.
अधिकारी-कर्मचारी
को निर्देशित करने के बाद जब सांसद आम लोगों की समस्याएं सुनने निकले तो
फरियादियों का हुजूम उमड़ पड़ा. अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों से सांसद
पप्पू यादव ने आवेदन लिया और उनपर जल्द ही उचित और नियमानुसार कार्यवाही का
आश्वासन दिया.
इस
दौरान मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव भी उनके साथ मौजूद थे.
‘आम आदमी का सम्मान करे अधिकारी’: सांसद ने लगाया ब्लॉक में जनता दरबार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 03, 2014
Rating:
No comments: