मधेपुरा में चक्का जाम: छात्रा के गायब होने का मामला

 |मुरारी कुमार सिंह|30 जुलाई 2014|
गत 15 जुलाई से गायब मधेपुरा जिला मुख्यालय के गुलजारबाग की अंकिता की बरामदगी अबतक नहीं होने से जहाँ आम लोगों का आक्रोश दबी जुबान ही सही नजर आ रहा है, वहीँ कई छात्र संगठन और राजनीतिक दल अब अपना आक्रोश सड़कों तक ले आये हैं. पहले जहाँ इस मामले में धरना का आयोजन किया गया था वहीं बीती शाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन का पुतला दहन कर असंतोष का खुल कर प्रदर्शन किया वहीँ आज लोगों में इस मामले में प्रशासन की सस्ती के खिलाफ मधेपुरा शहर को जाम कर दिया. कुछ लोगों और भाजपा समेत कुछ संगठनों ने जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक को कई घंटे जाम रखा तो कुछ ने कॉलेज चौक को जाम कर दिया.
      जाम करने वालों में जहाँ स्थानीय लोग भी शामिल दिखे वहीँ भाजपा, एबीवीपी तथा एनएसयूआई तथा अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया. जाम करने वालों का कहना था कि छात्रा के गायब हुए आज 15 दिन हो चुके हैं, पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और अबतक न तो छात्रा की बरामदगी हुई है और न ही मुख्य आरोपी को अबतक शिकंजे में लिया जा सका है.
      जाम की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी तथा मधेपुरा के थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया कि पुलिस इस मामले में काफी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. बाद में अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर जाम को समाप्त करवाया गया.
मधेपुरा में चक्का जाम: छात्रा के गायब होने का मामला मधेपुरा में चक्का जाम: छात्रा के गायब होने का मामला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.