|डिक्शन राज|29 जुलाई 2014|
ईद की खुशी उस समय दो दोस्तों और उसके परिवार के लिए
गम में बदल गई जब सुपौल से गम्हरिया ईद मनाने आ रहे दो दोस्त रास्ते में भीषण दुर्घटना
का शिकार हो गए.
मिली
जानकारी के मुताबिक़ सुपौल से गम्हरिया बाइक से आ रहे मो० चाँद और उसके मित्र को
गम्हरिया के लक्ष्मिनियाँ चौक के निकट किसी अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी.
टक्कर से दोनों मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने
आननफानन में दोनों घायलों को गम्हरिया पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उनकी हालत
गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
ईद मनाने जा रहे दो दोस्त हुए भीषण दुर्घटना का शिकार: पटना रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 29, 2014
Rating:

No comments: