साहुगढ़ में परवाने नदी का कहर, दो टोलों के सड़क नदी में विलीन

 |प्रिय रंजन|20 जुलाई 2014|
मधेपुरा जिला मुख्यालय के पास साहुगढ पंचायत में ग्रामीणों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई है. साहुगढ़ से होकर गुजरने वाली परवाने नदी में पानी बहुत ज्यादा बढ़ गया  है और पानी बढ़ जाने के कारण साहुगढ़ के जानकी टोला और कारू टोला की सडकें कटाव के कारण नदी में विलीन हो गया है. इस कटाव से सबसे बुरी स्थिति ये उत्पन्न हुई कि इन दोनों टोलों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया. सिर्फ इतना ही नहीं, नदी के कटाव से अब खतरा गाँव पर भी ज्यादा ही मंडराने लगा है. नदी के कटाव का रूख गाँव की तरफ हो गया है. जिससे ग्रामीणों में त्राहिमाम मच गया है. लोगों ने सरकार व प्रशासन से अविलम्ब रिंग बांध बनाने की मांग की है.
स्थानीय विधायक प्रो० चंद्रशेखर ने कटाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कटाव के इस मामले को कल से प्रारंभ होने वाले विधान सभा सत्र में उठाया जाएगा.
साहुगढ़ में परवाने नदी का कहर, दो टोलों के सड़क नदी में विलीन साहुगढ़ में परवाने नदी का कहर, दो टोलों के सड़क नदी में विलीन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.