पांच साल पहले मरे थे पति, आज दुर्घटना में पत्नी की मौत

|चक्रवर्ती सिंह|15 जून 2014|
मधेपुरा में दुर्घटनाएं आम हैं और इससे होने वाली मौतों पर भी किसी का ववश नहीं, क्योंकि सरकार और प्रशासन कुछ करना ही नहीं चाहती. मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड़ स्थित जोरगामा पंचायत के भित्ता टोला में तेज रफ्तार से आ रही टेम्पो मोड़ के समीप चालक द्वारा नियंत्रित खो देने के कारण पलट गई. जिसमें सवार एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जोरगामा पंचायत के संथाली भित्ता टोला से मसोमात मंजली देवी ने मुरलीगंज आ रही गाँव के पिन्टु कुमार के टेम्पो बी आर 43 पी-1776 में सवार हुई थी. टेम्पो तेज रफ्तार के कारण आगे मोड़ के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो बगल के गड्ढे में जा पलटी जिससे उसमें सवार मसो0 मंजली देवी की मौत मौके पर ही हो गई. जानकारी यह भी दी गई कि मसो0 मंजली देवी की पति स्व० रामजी किस्कु की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गई थी. उसके बाद मंजली किसी तरह मजदूरी कर कर अपना जीवन-यापन करती थी. पर आज की दुर्घटना में सब कुछ खत्म हो गया. ऑटो पुलिस के कब्जे में है.
पांच साल पहले मरे थे पति, आज दुर्घटना में पत्नी की मौत पांच साल पहले मरे थे पति, आज दुर्घटना में पत्नी की मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 15, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.