मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अन्तर्गत कोल्हायपट्टी
पंचायत के डुमरिया गाँव में आज से डुमरिया प्रीमियर लीग के बैनर तले 20-20 मैच का आयोजन का शुभारंभ
हुआ. आयोजन का उदघाटन वार्ड पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल उर्फ बौआ जी
ने फीता काटकर किया. उदघाटन करते हुए श्री
यादव ने कहा कि क्रिकेट खेल से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है,
ऐसे लोक प्रिय खेल
में युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए.
आज का उदघाटन मैच मुरलीगंज बनाम
रूपौली के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुपौली टीम 19
ओभर 04 गेंद में मात्र 142
रन बनाकर सिमट गई वहीं
जवाबी पारी में मुरलीगंज टीम ने 05 विकेट से रुपौली टीम के पर शानदार जीत हासिल की. आज के मैच में
मुरलीगंज टीम के खिलाड़ी संजीव रैना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
डुमरिया प्रीमियर लीग मैच के तत्वाधान
में आई0पी0एल0 के तर्ज पर बोल्ड होने या
छक्का-चक्का लगाने पर दर्शकों के मनोरंजन एवं खिलाड़ियों के उत्साह के लिए पोपुलर गाना
‘जयपिंग झपांक-जयपिंग झपांक,
जम्पक-जम्पक,
तू लगातार तू दिखा
तेज तू दुश्मन की ताकत तू मुट्ठी में हाय ताकत तू लगा तेज तू दिखा जीगर’ से मनोरंजित किया.
मौके पर अंचल शिक्षक संघ के राज्य
प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टु जी, राजकिय उच्च विद्यालय अमारी के शिक्षक सुभाष यादव,
वकील यादव,
दयानंद बाबा,
संदीप यादव,
उपेन्द्र कामत,
लखन यादव, नरेश यादव, श्यामानंद यादव, नितिश, गोपाल, रुपेश, सुनिल, संतोष, राजीव, अमित, अंकेश, दीपक, हीरा, रंजीत सहित अन्य बुद्धिजीवी
एवं क्रिकेट प्रेमी ग्रामीण भी मौजूद थे.
आईपीएल की तर्ज मुरलीगंज में ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2014
Rating:

No comments: