साहुगढ़ में लगी भीषण आग, जलकर ख़ाक हुई लाखों की संपत्ति, महिलाओं के विलाप से माहौल हृदयविदारक

|मुरारी कुमार सिंह|30 मार्च 2014|
दिन भर चलती तेज हवा ने आज फिर अपना कहर बरपाया और मधेपुरा में एक घर में लगी आग से दो और घर जल कर बर्बाद हुए. आग बुझाने के सारे प्रयास तबतक बेकार चले गए जबतक कि पूरी संपत्ति जलकर राख नहीं हो गई. सरकार की दमकल तो पहुंची नहीं तो ग्रामीणों ने किसी तरह पम्पिंग सेट लगाकर आग पर काबू पाया.
      घटना दोपहर बाद दो बजे की है जब मधेपुरा प्रखंड के साहुगढ़ वार्ड न.12 भगवानपुर पूर्वी में बिशो यादव के घर में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने भीषण आग का रूप धारण कर लिया और देखते ही देखे बिशो यादव, नागों यादव और राजा साह के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. दशकों में कमाई लाखों की संपत्ति पलक झपकते ही आग की भेंट चढ गया. रास्ता खराब होने की वजह से दमकल की गाडियां भी मौके पर नहीं पहुँच सकी. बाद में ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट और चापाकल के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया.
            जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मधेपुरा के अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव पहुँच गए और पीड़ित प्रत्येक परिवार को तबतक दो हजार रूपये, चूड़ा-शक्कर और प्लास्टिक शीट उपलब्ध कराया.
लाखों की संपत्ति स्वाहा हो जाने से घर की महिलाओं और पुरुषों के क्रंदन से देखने वाले पसीज रहे थे.
देखें इस वीडियो में कैसे लगी आग, यहाँ क्लिक करें.
साहुगढ़ में लगी भीषण आग, जलकर ख़ाक हुई लाखों की संपत्ति, महिलाओं के विलाप से माहौल हृदयविदारक साहुगढ़ में लगी भीषण आग, जलकर ख़ाक हुई लाखों की संपत्ति, महिलाओं के विलाप से माहौल हृदयविदारक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 30, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.