लोजपा से अपना नाम आने को साजिश कहा पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने

|रूद्र नारायण यादव|26 फरवरी 2014|
पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर ओछी एवं ब्लैकमेलिंग की राजनीति करने का आरोप लगते हुए कहा है अपने बारे में कहा है कि वे कॉंग्रेस में रही हैं और अब भी हैं और कांग्रेस के टिकट पर ही सुपौल से चुनाव लडेंगी. श्रीमती रंजन ने कहा कि रामविलास पासवान को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, इसलिए मुझे और मेरे पति पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बदनाम करने की साजिस कर रहे हैं.
      बता दें कि आज ही इस तरह की अफवाह उठी थी कि पूर्व सांसद और कांग्रेस की नेत्री रंजीत रंजन लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी. बात यह भी उठी थी कि यह बात लोजपा के द्वारा ही आज कहा गया था.
      सुनें रंजीता रंजन को इस मुद्दे पर, यहाँ क्लिक करें.
लोजपा से अपना नाम आने को साजिश कहा पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने लोजपा से अपना नाम आने को साजिश कहा पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 26, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.