एक बच्चे को बचाने में दो की हुई मौत

|मुरारी कुमार सिंह|26 फरवरी 2014|
इस हादसे में अच्छा करने का प्रयास भले ही किया गया हो, पर इसे कुसंयोग ही कहा जाय कि जिस बच्चे को दो व्यक्ति बचाना चाह रहे थे, वो तो बच गया, पर बचाने में हुई दुर्घटना में मोटरसायकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई.
      घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा थाना के भर्राही ओपी के शिशवा वार्ड नं. 8 में रहने वाले दो राजमिस्त्री संतोष कुमार और राजेश कुमार घर से मधेपुरा मोटरसायकिल से चले थे. नेहालपट्टी के पास एक बच्चे को बचाने में उनकी मोटरसायकिल एक बिजली के खम्भे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की स्थिति घटनास्थल पर ही खराब हो गई.
दोनों को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहाँ संतोष की मौत हो गई, जबकि दूसरे को सहरसा रेफर किया गया, पर सहरसा जाने के रास्ते में ही राजेश ने भी दम तोड़ दिया. दोनों की उम्र 35 वर्ष के आसपास की थी. संतोष को जहाँ 3 साल और 5 महीने की दो बेटियां थीं, वहीँ राजेश के भी दो छोटे-छोटे बेटों के सर पर से पिता का साया उठ गया.
एक बच्चे को बचाने में दो की हुई मौत एक बच्चे को बचाने में दो की हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 26, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.