मंच पर उच्चाधिकारियों के सामने अधिकारी की जुबान फिसली और...(देखें वीडियो)

|वि० सं०|27 फरवरी 2014|
मधेपुरा में महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार प्रसिद्ध सिंहेश्वर मेले के उदघाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में मधेपुरा के जिला जन संपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) की जुबान कुछ इस कदर फिसली कि मंच पर बैठे कई बड़े अधिकारी अचानक से सकते में आ गए. मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों में कोशी के आयुक्त उपेन्द्र कुमार, मधेपुरा के डीएम गोपाल मीणा, मधेपुरा के एसपी आनंद कुमार सिंह, एडीएम, एसडीओ, सीओ समेत जिले के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
      समारोह में मंच सञ्चालन कर रहे डीपीआरओ धीरेन्द्र कुमार अधिकारियों के भाषण के के बीच-बीच में मंच सञ्चालन के दौरान सत्संग-प्रवचन भी किये जा रहे थे. चूंकि मौका धार्मिक था, इसलिए उन्हें सबकुछ बोलने दिया जा रहा था. पर अचानक से एक शिव-पार्वती की कहानी सुनाते-सुनाते डीपीआरओ की जुबान फिसली और कथा में उन्होंने कहा कि कुरूप औरत ने भगवान से माँगा कि उसे खूबसूरत महिला और सोलह साल की छोंकरी' बना दिया जाय.
      डीपीआरओ के यह कहते ही मंचासीन सभी अधिकारी हतप्रभ से दिखे. पर कहते हैं कि तीर कमान से और बात जुबान से एक बार निकल जाय तो वापस नहीं आती. पर माहौल कुछ पल के लिए लोगों के लिए शर्मिंदगी भरा था.
आप भी सुनें यह वीडियो, यहाँ क्लिक करें.
मंच पर उच्चाधिकारियों के सामने अधिकारी की जुबान फिसली और...(देखें वीडियो) मंच पर उच्चाधिकारियों के सामने अधिकारी की जुबान फिसली और...(देखें वीडियो) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 27, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.