|राजीव रंजन|21 जनवरी 2014|
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र के खाड़ी गाँव
में बीती रात अपराधियों की गोली से एक 13 वर्षीया लड़की की मौत हो गई.
      घटना के
बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह हत्या रात के साढ़े दस बजे उस समय हुई जब गाँव
के मांगेन यादव के यहाँ चल रहे भगैत कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण यादव और दशरथ यादव
कुछ लोगों के साथ वहाँ पहुंचे और विरोधी मोहन यादव की पत्नी पर गोली चला दी. पर
गोली वहां मौजूद पड़ोस की एक लड़की सोनम को लगी और तेरह वर्षीया सोनम के जबरे में
छेद कर अंदर घुस गई. सोनम की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
      बताया
जाता है कि दोनों पक्षों में पूर्व से दुश्मनी चली आ रही थी और घटना घटने के दिन
सुबह भी जलावन को लेकर दोनों पक्षों में झंझट हुआ था. जिसके परिणामस्वरूप यह घटना
घटी. पीड़ित पक्षों ने बताया कि इससे पूर्व भी यही अपराधीगण पीड़ित परिवार के एक
लड़के की भी हत्या कर चुके हैं.
महिला पर चलाई गोली, लगी पड़ोस की 13 वर्षीया बच्ची को, मौके पर ही मौत 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 21, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 21, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 21, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 21, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: