|राजीव रंजन|21 जनवरी 2014|
सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान पर सरकार ने भले ही रोक
लगा दी हो, पर इसे लागू करवाने वाले अधिकारी ही जब खुद नियम को तोड़ने लगे तो
पब्लिक को क्या करना चाहिए. जाहिर है ऐसे में सरकार के बनाये नियम को लागू करना
मुश्किल होगा.
मधेपुरा
में भी एक सार्वजनिक स्थान पर पुलिस वाले ताबड़तोड़ सिगरेट का धुंआ उगलते हुए नजर आये. आसपास लोगों
की भीड़ से उन्हें कहीं से कोई फर्क नजर नहीं आ रहा था. सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान
को रोकना मधेपुरा में भी मुश्किल हो रहा है. वैसे भी जागरूकता के अभाव की वजह से
यहाँ सिविक सेन्स भी जीरो है.
पर कम से कम
नियम लागू कराने के जिम्मेवार अधिकारियों को कम से कम खुद के मामले में संयम बरतने
की जरूरत तो है ही.
देखिए इस वीडियो में कैसे सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट का धुंआ उगल रही है पुलिस, यहाँ क्लिक करें.
‘हर फ़िक्र को धुंए में उड़ाता चला..’: सार्वजनिक स्थल पर सिगरेट का धुआं उड़ाती पुलिस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2014
Rating:

No comments: