|राजीव रंजन|21 जनवरी 2014|
मधेपुरा में इंटरमीडिएट के हजारों छात्रों का भविष्य
शिक्षा विभाग की लापरवाही से अधर में लटक गया है. पीड़ित छात्रों ने आज जिला शिक्षा
कार्यालय पर जमकर हंगामा किया.
हंगामा
कर रहे छात्रों का कहना था कि विभाग की लापरवाही से इंटरमीडिएट की परीक्षा से वे
वंचित कर दिए जाने वाले हैं. छात्रों का कहना था कि उनका भरा फॉर्म बोर्ड में 27
दिसंबर तक ही जमा करना था, पर मधेपुरा के शिक्षा विभाग ने करीब 1400 छात्रों का
फॉर्म बोर्ड में अंतिम तिथि 27 दिसंबर की बजाय 9 जनवरी को जमा किया जिसकी वजह से इन सारे
छात्रों का फॉर्म बोर्ड के द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है. छात्रों ने जहाँ शिक्षा
विभाग पर आरोप लगाया वहीँ वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि सबों का फॉर्म
रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जा चुका है, अभी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त नहीं हुआ है.
बाद में
काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझाबुझा कर शांत किया गया.
जिला शिक्षा कार्यालय पर हंगामा: 1400 छात्रों का भविष्य अधर में ?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 21, 2014
Rating:

No comments: