|मुरारी कुमार सिंह|11 जनवरी 2014|
आखिरकार संतलाल की जिद के सामने प्रशासन को झुकना ही
पड़ा. अधिकारियों की मौखिक बयानबाजी पिछले 6 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे होमगार्ड
के जवान को डिगा न सकी और अंत में विभाग के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद संतलाल
साह ने अपना अनशन शुक्रवार को समाप्त कर दिया.
      अधिकारियों
के समझाने पर भी करीब तीन साल से निलंबित संतलाल को ठंढ में अनशन पर बैठे देखकर
अधिकारियों ने बिना संतलाल की इच्छा के उसे सदर अस्पताल पहुंचा दिया था, पर संतलाल
ने अस्पताल में भी अपना अनशन जारी ही रखा.
      बताया
गया कि पुलिस विभाग के अधिकारी ने वाहन पहुंचकर संतलाल को बताया कि उनका निलंबन
समाप्त हो गया है वे अपना अनशन खत्म कर दें. पर यहाँ भी संतलाल ने कहा कि मौखिक
आश्वासन सुनते-सुनते थक गया हूँ, लिखित दिखाइए तब ही अनशन तोडूंगा. आखिर लिखित
आदेश दिखाकर होमगार्ड का अनशन समाप्त करवाया गया.
...और संतलाल ने झुका ही दिया प्रशासन को 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 11, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 11, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 11, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
January 11, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: