मधेपुरा पुलिस की संवेदनशीलता की हो रही सराहना

|ए.सं.|11 जनवरी 2014|
बीती रात मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मधेपुरा पुलिस के द्वारा प्लेटफॉर्म और मंदिरों में ग़रीबों के बीच कम्बल बाँटने की चारों तरफ सराहना हो रही है. फेसबुक पर जहाँ लोगों ने एसपी के काम की तारीफ़ की वहीँ मुरलीगंज की समाजसेवी संस्था हेल्पलाइन के सदस्यों ने भी मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक को इस नेक काम के लिए साधुवाद दिया है.
      हेल्पलाइन की ओर से संरक्षक प्रणय कुमार साहा, विशिष्ट सदस्य इंदरचंद बोथरा, अध्यक्ष संजय सुमन, कोषाध्यक्ष राजेश भूत, सचिव विकास आनंद, बलराम अग्रवाल, सत्य नारायण चौधरी, बबलू शर्मा, सुनील अग्रवाल, बजरंग चौधरी, सुनील कुमार, अंशु कुमार तथा अन्य सदस्यों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ठिठुरते गरीबों के बीच पुलिस की ऐसी संवेदनशीलता से जिले के लोगों में एक अच्छा सन्देश गया है. पुलिस अधीक्षक के इस नेक काम की जितनी तारीफ़ की जाय, कम है. उनकी ओर से यह भी कहा गया कि जो काम आपदा विभाग को करना चाहिए था उसे मधेपुरा पुलिस कर रही है
मधेपुरा पुलिस की संवेदनशीलता की हो रही सराहना मधेपुरा पुलिस की संवेदनशीलता की हो रही सराहना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.