|मुरारी कुमार सिंह|11 जनवरी 2014|
नाम- जांबाज खान, उम्र- 9 साल, घर- भिरखी वार्ड नं.
26, मधेपुरा. पिता ने जो सोचकर सुपुत्र का नाम जांबाज रखा हो, पर आज बेटा हवालात
में है.
आज तड़के
सुबह करीब 4 बजे इस कड़कडाती ठंढ में कमांडो के मुखिया बिपिन ने जब इस बच्चे को
संदेहास्पद स्थिति में जिला मुख्यालय के मेन रोड मे पकड़ा. जाँच की तो पास से कई
तरह के लोहे के औजार मिले. कड़ाई से पूछताछ मे जांबाज ने स्वीकार किया कि उसने सामू
गैरेज में चोरी कर इन सामानों को चुराया है.
सुबह जब
गैरेज मालिक को सामान दिखाया गया तो गैरेज मालिक ने पहचान किया कि ये सामान उसी की
दुकान से गायब हुए हैं.
जांबाज
को जेल भेजे जाने की तैयारी हो रही थी, क्योंकि हाल मे मधेपुरा बच्चे चोरों का
गिरोह काफी सक्रिय रहा है और अभी भी मन जा रहा है कि कई चोरियों को अंजाम देने मे
इनका हाथ रहा है.
9 साल का जांबाज, पर करतूत ऐसी कि चला गया जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2014
Rating:

No comments: