मधेपुरा में नकली खाद के काले कारोबार का पर्दाफास

 |मुरारी कुमार सिंह|17 दिसंबर 2013|
ये मधेपुरा के किसानों के साथ बड़ा धोखा है. किसान पूरी मेहनत कर खेती करते हैं और कई खेतों में नतीजा शून्य मिलता है. नकली खाद के एक बड़े कारोबार का आज मधेपुरा में पर्दाफाश हो गया. आज गुप्त सूचना के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव पासवान और जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविन्द पासवान के नेतृत्व में मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना के रेशना में जब एक दुकान पर छापेमारी की गई और फिर जो खुलासा हुआ उसने छापामारी कर रहे अधिकारी को सन्न कर दिया. एस.एस.सीड्स नामक खाद दूकान, रेशना तथा इसके गोदामों में नकली खाद का कारोबार चल रहा था.
मौके पर से पांच सौ खाली बोरा जिसपर कंपनी का लेबल लगा हुआ था जब्त किया गया और 150 खाद से भरा हुआ बोरा पाया गया, जिसमें नकली खाद भरे हुए थे. दूकान में मौजूद व्यक्ति से लगातार पूछताछ की गई जिससे प्रशासन को अहम सुराग मिले.
      घटना में शामिल एक व्यक्ति मो० सरवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य से पूछताछ जारी है.
मधेपुरा में नकली खाद के काले कारोबार का पर्दाफास मधेपुरा में नकली खाद के काले कारोबार का पर्दाफास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 17, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.