नहीं रहे फ्रीडम फाइटर मोजी लाल यादव

|विकास आनंद|10 दिसंबर 2013|
फिरंगियों से लोहा लेकर देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वाले मधेपुरा के गिने-चुने बचे स्वतंत्रता सेनानियों में मोजी लाल यादव अब हमारे बीच नहीं हैं. मुरलीगंज प्रखंड के भलनी गाँव निवासी मोजी लाल यादव का निधन 94 वर्ष की आयु में उनके गाँव भलनी में हो गया. स्वतंत्रता सेनानी मोजी लाल यादव के निधन से पूरा इलाका शोक संतप्त है और लोग उनके 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में महत्वपूर्ण सक्रिय योगदान को याद कर रहे हैं. स्व० मोजी लाल यादव मधेपुरा के सांसद शरद यादव से प्रभावित होकर जदयू से जुड़े हुए थे.
उनके निधन की खबर सुनकर मंत्री रेणु कुशवाहा, विजय सिंह यादव, जदयू के राजीव यादव, गुलटेन यादव, मुरलीगंज हेल्पलाइन के सभी सदस्यों समेत सैंकड़ों लोगों ने संवेदना प्रकट की है.
स्व० मोजी लाल यादव का पार्थिव शरीर उनके परिजनों और चाहने वालों की उपस्थिति में पंचतत्व में विलीन हो गया.
[Freedom Fighter Moji Lal Yadav is no more]
नहीं रहे फ्रीडम फाइटर मोजी लाल यादव नहीं रहे फ्रीडम फाइटर मोजी लाल यादव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.