काम कराकर पैसा पचाने के प्रयास में है मधेपुरा पीएचईडी ?

|वि० सं०|02 दिसंबर 2013|
मधेपुरा का पी.एच.ई.डी. इन दिनों काम कराके भुगतान की जगह धौंस देने की वजह से चर्चा में हैं. आरोप इसके कार्यपालक अभियंता नारायण शंकर झा पर लग रहे हैं जिन्होंने आनन-फानन में कराए गए कई कार्यक्रमों में संस्थाओं की सेवा तो ले ली, पर जब भुगतान की बारी आई तो सीधे पलट गए कि उन्होंने कोई आदेश भी दिया है. जब्किब पीडितों के पास कार्यक्रमों में उनसे ली गई सेवाओं की फोटो भी है जिनमें बड़े-बड़े पधाधिकारियों ने भाग लिया है. संस्था का कहना है कि ये विश्वासघात जैसी बात है. आनन-फानन कार्यक्रमों में कार्यपालक ने बड़े ही रिक्वेस्ट से यह कहकर काम करा लिया कि भुगतान में कोई समस्या नहीं आने देंगे, पर अब कहते हैं उन्होंने कोई आदेश नहीं दिया था. संस्था का कहना है कि इस कार्यपालक पदाधिकारी से पहले भी पीएचईडी के द्वारा विभिन्न संस्थाओं से जल्दीबाजी में मौखिक आदेश देकर ही काम लिया जाता था पर भुगतान में कोई समस्या नहीं आई थी. यही नहीं एक संस्था का तो आरोप है कि वे जब पिछले दिनों कार्यपालक अभियंता के पास गए तो उन्होंने झिडक कर कहा कि आपका कोई बिल नहीं है, भुगतान नहीं करेंगे और मेरा डीएम, सीएम भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
      दूसरी तरफ कार्यपालक अभियंता की ओर से कहा गया उनपर लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.
काम कराकर पैसा पचाने के प्रयास में है मधेपुरा पीएचईडी ? काम कराकर पैसा पचाने के प्रयास में है मधेपुरा पीएचईडी ? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 02, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.