मिले सबको भोजन का अधिकार: जिलास्तरीय कार्यशाला

 |एमटी रिपोर्टर|20 नवंबर 2013|
मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के सौजन्य से भोजन के अधिकार पर आज भोजन का अधिकार अभियान, बिहार की ओर से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मधेपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमे मधेपुरा जिले के कई गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
      इस अवसर पर भोजन के अधिकार विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. पटना से आये भोजन के अधिकार अभियान बिहार के समन्वयक ऋत्विज कुमार ने भोजन के अधिकार पर मधेपुरा जिले का रिपोर्ट प्रस्तुत किया.
      कार्यशाला का सञ्चालन सामुदायिक स्वास्थ्य एवं विकास कार्यक्रम के प्रोजेक्ट ऑफिसर जॉनसन के द्वारा किया गया जबकि कार्यशाला के इस अवसर पर प्रोजेक्ट के प्रबंधक आलोक नायक, अनिलेस, कामता कुमारी, इसमायल, निक्सन, मनीष आदि उपस्थित थे.
मिले सबको भोजन का अधिकार: जिलास्तरीय कार्यशाला मिले सबको भोजन का अधिकार: जिलास्तरीय कार्यशाला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 20, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.