तेज हवा और बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त: दो मरे

 |कुमार शंकर सुमन|14 अक्टूबर 2013|
चक्रवातीय तूफ़ान का असर मधेपुरा में साफ़-साफ़ दिख रहा है और आज सुबह से अबतक दो मौतों की खबर आ चुकी है. भक्ति पर भारी पड़ा मौसम और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ घटी.
      तूफानी हवा ने जहाँ दशहरे के उत्साह पर पानी फेरा वहीं जिले में दो अलग-अलग जगहों पर घर और पेड़ के गिर जाने से एक वृद्ध और एक वृद्धा की मौत हो गई. वैसे जिले भर में कई जगह पेड़ गिरने के समाचार हैं. सुबह में जहाँ जिले के मिठाई रेलवे ढाला के पास एक फूस का घर गिरने से 72 वर्षीय मिश्रीलाल यादव की मौत हो गई वहीं शाम में मुरलीगंज में अस्पताल के पास एक बड़े पेड़ के गिर जाने से मोहन पासवान के चाय की दुकान में मोहन की सास नीलम देवी (56) दब कर मर गई.
      जिले में सड़कों और मंदिरों के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि मंदिरों में कुछ श्रद्दालु नजर आ रहे रहे हैं. लोग ऐसे मौसम को देखकर कुछ भी सोचने समझने की स्थिति में नहीं हैं और वे जल्द से जल्द मौसम ठीक हो जाने की प्रार्थना कर रहे हैं.
तेज हवा और बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त: दो मरे तेज हवा और बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त: दो मरे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.