टूटा वार्ड पार्षदों का आमरण अनशन: मानी कई मांगें

 |मुरारी कुमार सिंह|30 अगस्त 2013|
भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड पार्षदों की अधिकाँश मांगें मान ली गई हैं. आमरण अनशन के एक ही दिन के अंदर नगर परिषद् इनके सामने झुकती नजर आई और आज मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल और कार्यपालक पदाधिकारी लखेंद्र पासवान की उपस्थिति में आज दिन के करीब साढ़े दस बजे जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने अनशन कर रहे वार्ड पार्षदों को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त करवाया.

      दूसरी तरफ मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा लिखित आश्वासन में 13 विभिन्न मांगों को मानने की बात कही है जिनमें अनशनकारियों की कई मांगें शामिल हैं.
      अब देखना यह है कि मधेपुरा नगर परिषद् में चल रहे भ्रष्टाचार में किस तरह कमी आ पाती है.
टूटा वार्ड पार्षदों का आमरण अनशन: मानी कई मांगें टूटा वार्ड पार्षदों का आमरण अनशन: मानी कई मांगें Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.