|नि.सं.|17 जुलाई 2013|
एक मासूम के साथ हुआ एक ऐसा हादसे, जिसके बारे में
वो कुछ समझ भी नहीं पा रही है. महज तीन वर्ष की उम्र में खुशबू (काल्पनिक नाम) ने
वो झेला जिसकी कल्पना किसी सभ्य समाज ने नहीं की होगी. मधेपुरा जिले के
उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के सिंगारपुर गाँव में एक मजदूर की तीन वर्ष की बेटी के
साथ हवस के एक दरिंदे ने बलात्कार कर मानवता को शर्मशार कर दिया.
घटना को
पड़ोस के लड़के लालो मुखिया के पुत्र सूरज कुमार उम्र 18 वर्ष ने उस समय अंजाम दिया
जब उसकी माँ घर में चारों बच्चों को छोड़कर गाँव के ही एक शादी में गई थी.
बलात्कारी सूरज ने खुशबू को बाहर घुमाने के बहाने ले जाकर घर के बगल में ही घटना
को अंजाम दे दिया. काफी देर तक बच्ची के घर न लौटने पर जब उसे खोजा गया तो पास ही
खून से लथपथ खुशबू बेहोश पड़ी थी.
इस घटना
में शर्मनाक स्थिति यह रही कि दो दिनों तक मामले को गाँव के कुछ लोगों ने पुलिस
में दर्ज न करवाकर अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास किया. जब मामला नहीं सुलझा तो
पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पीड़िता के पिता पंजाब के जालंधर में मजदूरी करते हैं.
पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मधेपुरा लाया गया है. उधर आरोपी फरार बताया जाता है.
मधेपुरा में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म: शर्मशार हुई मानवता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2013
Rating:

No comments: