मधेपुरा के 55 साल के अधिकारी ने ब्याह रचाया 22 साल की युवती से

|वि० सं०|11 जुलाई 2013|
मधेपुरा में अधिकाँश अधिकारियों की कार्यशैली तो विवादस्पद है ही, कईयों की जीवनशैली भी चर्चा की वजह बन जाती है.
      उमर पचपन, दिल बचपन की तर्ज पर जिले के एक बड़े अधिकारी ने 55 वर्ष की बुढौती में एक 22 वर्षीया जींस-टीशर्ट पहनने की शौकीन युवती से शादी रचाकर सबको चौंका दिया है. पटना के रहने वाले इस अधिकारी की नवेली हमसफ़र भागलपुर की बताई जाती है. यह भी बताया जा रहा है कि इस अधिकारी की पहली पत्नी को मरे एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं और पहले घर से तीन पुत्रियां हैं. पुत्रियों की उम्र नई माँ से अधिक बताई जा रही है.
      चर्चा यह भी है कि पुत्र-रत्न की चाह में श्रीमान ने ऐसा सॉलिड कदम उठाया है. उधर अधिकारी की बेटियों ने मधेपुरा आकर हंगामा करने की भी योजना बनाई है. बूढ़े अधिकारी की दुल्हन बनी इस युवती के मन में क्या चल रहा है ये तो वक्त ही बताएगा, पर यहाँ प्रसिद्ध गजलकार जगजीत सिंह की ये पंक्तियाँ सटीक बैठती नजर आ रही है कि
           “ना उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन,

       जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन

       नई रीत चलाकर तुम, मेरी प्रीत अमर कर दो.

     
मधेपुरा के 55 साल के अधिकारी ने ब्याह रचाया 22 साल की युवती से मधेपुरा के 55 साल के अधिकारी ने ब्याह रचाया 22 साल की युवती से Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.