मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड के खार मध्य
विद्यालय में आज कई बच्चों की जान बच गई. मिड-डे मील बनने के बाद उसे जैसे ही
रसोईये ने चखा, दोनों रसोईया बेहोश हो गई. और उसके बाद बच्चों को बना खाना नहीं खिलाया
गया,
घटना के
बारे में मिली सूचना के मुताबिक़ खार मध्य विद्यालय में दोपहर को बच्चों को खिलाने
के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित मध्यान्ह भोजन योजना के तहत रसोइया ने खाना
बनाया. प्रशासन के निर्देशानुसार पहले रसोइये को खाना चखना है तब उसे बच्चों को
परोसना है. स्कूल में नियोजित दोनों रसोइयों रेणु देवी और रीता देवी ने जब खाना
चखा तो दोनों बेहोश हो गई. उसके बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और
हेडमास्टर ने उस बने खाना को बच्चों को नहीं खिलाने का निर्देश दिया.
दोनों
रसोइयों की प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे इलाज के लिए मधेपुरा लाया जा रहा है और उनके बेहोशी के कारण का पता लगाया
जा रहा है. साथ ही उक्त खाने की भी जांच करवाई जा रही है.
मिड-डे मील खाते ही दोनों रसोईया बेहोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2013
Rating:


No comments: