|आरिफ आलम| 12 अप्रैल 2013|
जमुई से पिछले सोमवार को अपहृत निरंजन पाण्डेय को
अपहरणकर्ता ने मधेपुरा जिले के चौसा थाना के पैना गाँव में एक घर में बंद कर रखा
था. निरंजन पंडिताई का काम करता था और शादी भी करवाया करता था. किसी लड़का-लड़की की शादी करवाने के नाम पर निरंजन को कहीं ले जाया गया और फिर निरंजन का अपहरण कर लिया गया था जिसे पहले भागलपुर फिर
चौसा ले आया गया था. अपहरण के दौरान निरंजन को एक रात मकई खेत में भी रखा गया था. बाद में अपराधियों के द्वारा निरंजन के परिवार से फिरौती के लिए आठ लाख रूपये की मांग की
गई थी. पर गुरूवार को निरंजन
किसी तरह अपहरणकर्ता की गिरफ्त से निकल भागा और चौसा
के बाबा बिशु राउत स्थान पहुँच कर वहां के पुजारी को सारी बात बताई तो पुलिस ने
निरंजन को सुरक्षित रखते हुए जमुई थाना से बात की.
![]() |
अपहृत निरंजन |
आज
शुक्रवार को अपहृत की निशानदेही पर जब चौसा थानाध्यक्ष तरुण कुमार ने उस घर पर
जिसमें अपहृत को रखा गया था, पर छापा मारा तो एक अपराधी हथियार समेत पुलिस के
हत्थे चढ गया. अपराधी तनवीर के पास से एक देशी रिवाल्वर और दो जिन्दा कारतूस भी
बरामद किये गए और इस अपराध में फिरौती की मांग के लिए प्रयोग में लाये मोबाइल को भी
बरामद कर लिया गया है. जमुई पुलिस मधेपुरा पहुँच गई है और कांड में अग्रिम कार्यवाही
की जा रही है.
जमुई से अपहृत चौसा में बरामद: अपहरणकर्ता भी चढा पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 12, 2013
Rating:

No comments: