अम्बेदकर जयन्ती: चुनाव सुधार पर परिचर्चा

 |ए.सं.| 14 अप्रैल 2013|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मधेपुरा इकाई ने बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयन्ती पर रविवार को स्थानीय पार्वती साइंस कॉलेज के शिक्षक भवन में एक परिचर्चा का आयोजन किया. परिचर्चा का विषय था चुनाव सुधार जिसमें मौजूद दर्जनों वक्ताओं ने किस्सा लिया और अपने विचार रखे.
      परिचर्चा शुरू करने से पहले पूर्व विधायक जागेश्वर हाजरा, पी.एस. कॉलेज के प्राचार्य के.पी. यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा उपस्थित गणमान्य लोगों ने बाबा भीम राव अम्बेदकर साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
      परिचर्चा में सबसे पहले बोलते हुए 95 वर्षीय पूर्व विधायक जागेश्वर हाजरा ने कहा कि सही जनप्रतिनिधि से ही देश और राज्य का विकास संभव है. जनप्रतिनिधि अपने को जनता का नौकर समझे न कि मालिक.
      परिचर्चा में पार्वती साइंस कॉलेज के प्राचार्य के. पी. यादव, डा० अवधेश कुमार सिंह, डा० सिद्धेश्वर कश्यप, डा० जवाहर पासवान, डा० अनिल यादव, डा० अवधेश कुमार सिंह, प्रो० ललन प्रसाद आद्री, प्रो० के.के. भारती, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, मधेपुरा टाइम्स के प्रबंध संपादक राकेश सिंह, दैनिक हिन्दुस्तान के वरीय संवाददाता संजय परमार आदि ने भी चुनाव सुधार पर अपने सशक्त विचार रखे.
      कार्यक्रम में एबीवीपी के जिला संयोजक राहुल कुमार, महामंत्री बीरेन्द्र कुमार आदि की भी सराहनीय भूमिका रही.
अम्बेदकर जयन्ती: चुनाव सुधार पर परिचर्चा अम्बेदकर जयन्ती: चुनाव सुधार पर परिचर्चा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 14, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.