सिंघेश्वर मेला की तैयारी अंतिम चरण में: आयुक्त करेंगे उदघाटन

 |ओम प्रकाश|09 मार्च 2013|
सिंघेश्वर मेला का उदघाटन कल कोसी के आयुक्त बिमलानंद झा करेंगे. दिन के ग्यारह बजे होने वाले इस उदघाटन से सम्बंधित तैयारियां कर ली गई हैं.
          उधर मेला में लगभग सज चुकी हैं दुकानें. माना जा रहा है कि इस बार का मेला पहले की तुलना में बेहतर होगा. सिंघेश्वर मंदिर न्यास समिति के व्यवस्थापक महेश्वर सिंह ने मधेपुरा टाइम्स से बात करते हुए बताया कि इस बार का मेला कुछ खास अंदाज में देखा जा सकता है. इस बार दुकानों की संख्यां भी पूर्व के सालों से ज्यादा है. बड़ा सर्कस, बड़े झूले, ब्रेक डांस, टॉवर झूला, डिजनीलैंड, थियेटर, जादू तथा मनोरंजन के सैंकड़ों आयटम इस बार के मेले की खासियत होगी.
          बाहर से आये श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी धर्मशाला आदि की व्यवस्था को देख लिया गया है. भारी मात्रा में बाहर के श्रद्धालु के सिंघेश्वर पहुँच जाने से मंदिर के आसपास का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. पुलिस प्रशासन भी मेले की तैयारी को लेकर संजीदा दिखने लगी है.
सिंघेश्वर मेला की तैयारी अंतिम चरण में: आयुक्त करेंगे उदघाटन सिंघेश्वर मेला की तैयारी अंतिम चरण में: आयुक्त करेंगे उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 09, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.