आर.एन.यादव/15/01/2013
जिले के रतवारा ओपी अंतर्गत लूटना गाँव में आज शाम दो
आपराधिक गिरोह में गोलीबारी हुई जिसमे एक अपराधी मारा गया. घटना आज शाम करीब साढ़े पांच
बजे शाम की है. अचानक गोलीबारी की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहशत में आ गया. बाद में लोगों
ने एक अपराधी को घटनास्थल पर मृत पाया. मारे गए अपराधी का नाम मृत्युंजय साह बताया
जाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ मृत्युंजय साह एक कुख्यात अपराधी था जिसपर हत्या
समेत कई संगीन मामले दर्ज थे और वह हाल में ही जेल से बाहर आया था. पुलिस फिलहाल इसे
बर्चस्व की लड़ाई मान कर चल रही है.
मृत्युंजय
साह की लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल
तथा दो खोखा बरामद किया है.
दो आपराधिक गिरोह के बीच गोलीबारी में एक कुख्यात मारा गया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2013
Rating:

No comments: