चौसा का दुर्गा मेला हुआ संपन्न: माता के नौ रूपों का विसर्जन

 आरिफ आलम/27/10/2012
जिले का बहुचर्चित चौसा का दुर्गामेला आज संपन्न हो गया. मेला की 50वीं वर्षगाँठ पर लगातार पांच दिनों तक चलने वाला चौसा मेला इलाके के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. आपको ये मालूम होगा कि चौसा के दुर्गापूजा मेला में माँ दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमा बनी थी जो कि मेले का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात थी. आज जब दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था तो लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ गयी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों की आँखें भर गयी.
            विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन यहाँ भी चुस्त नजर आई. मेले के दौरान जिस तरह प्रशासन ने सतर्कता बरती थी आज समापन के रोज भी सबकुछ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मेले में लोगों ने जहाँ कई रातें नाटक का आनंद लिया वहीं जादूघर, सर्कस, झूला, कुश्ती और सिनेमा भी इलाके के लोगों के लिए मेले का बड़ा आकर्षण रहा.
चौसा का दुर्गा मेला हुआ संपन्न: माता के नौ रूपों का विसर्जन चौसा का दुर्गा मेला हुआ संपन्न: माता के नौ रूपों का विसर्जन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.