मुआवजे की मांग को लेकर धान कृषकों का हंगामा

नि०प्र०/31/10/2012
धान की फसल में दाने नहीं आने से नाराज किसानों ने किया आज कृषि पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष हंगामा. धान के सरकारी बीज से उपजे फसल में दाने नहीं आने से जिले के किसान है खासे आक्रोशित. किसानों के तेवर देखकर जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से गायब हो गए. तब किसानों ने मधेपुरा के एसडीओ से मिलकर गुहार लगाई. सदर एसडीओ संजय कुमार निराला ने पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया तब जाकर किसानों ने प्रदर्शन बंद किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कि जायेगी और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने कि दिशा में भी उचित कदम उठाये जायेंगे.
            मालूम हो कि मधेपुरा जिला के विभिन्न गांवों में इस बाद धान की फसल में या तो बाली ही नहीं आई या फिर बाली में दाने ही नहीं आये. अधिकाँश किसानों ने ऐसे धोखा देने वाले बीज सरकार से ही खरीदे थे. अब कर्ज में डूबे ये किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मुआवजे की मांग को लेकर धान कृषकों का हंगामा मुआवजे की मांग को लेकर धान कृषकों का हंगामा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 31, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.