चौसा में जिलाधिकारी का जनता दरबार

आरिफ आलम/10 सितम्बर 2012
जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय में आज जिलाधिकारी के जनता दरबार में लोगों की बड़ी भीड़ रही.इस जनता दरबार की विशेषता यह रही कि इसमें भूमिहीन महिलाओं के 90 परिवारों में प्रत्येक को तीन डिसमिल जमीन के कागजात सौंपे गए और उन्हें जमीन पर दखल कर लेने के भी निर्देश दिए गए.साथ ही यहाँ 245 नि:शक्तों को पेंशन का प्रमाणपत्र भी वितरित किया गया.
 जनता दरबार में कुल 1174 आवेदन दिए गए जिनमें से शिक्षा विभाग के पांच, थाना से सम्बंधित 6, मनरेगा के 7 तथा अन्य विभागों के आवेदनों को सम्बंधित विभागों के स्टॉलों पर जमा करवाया गया.आवेदनों को सम्बंधित विभागों में विशेष निर्देशों के साथ निष्पादन हेतु भेजा गया.हालांकि मौके पर आवेदनों के निष्पादन नहीं किये जाने से कई लोगों में निराशा भी देखी गयी.
चौसा में जिलाधिकारी का जनता दरबार चौसा में जिलाधिकारी का जनता दरबार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.