कोसी बजा रही है अक्सर खतरे की घंटी

पंकज भारतीय/27 जुलाई 2012
कोसी के मिजाज को इस साल समझना काफी मुश्किल हो रहा है.नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में जब भी भारी बारिश होती है तो कोसी उफनाने लगती है.बुधवार की रात को 8 बजे बराज पर कोसी का डिस्चार्ज इस वर्ष के सारे रिकॉर्ड को तोड़ गया.उस समय कोसी का डिस्चार्ज 240280 क्यूसेक दर्ज किया गया जो काफी ज्यादा था.हालांकि कल शाम दर्ज किये गए रिकॉर्ड के मुताबिक़ बराह पर कोसी का डिस्चार्ज 119250 क्यूसेक तथा बराज पर 145875 क्यूसेक रहा.बराह पर ये गिरते अवस्था में था पर बराज पर डिस्चार्ज स्थिरावस्था में था.उधर नेपाल के 25.25 किमी स्पर पर सामान्य से अधिक दवाब भी इंजीनियरों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.हालांकि कोसी बाँध पर तैनात इंजीनियरों के मुताबिक़ स्थिति नियंत्रण में है.
कोसी बजा रही है अक्सर खतरे की घंटी कोसी बजा रही है अक्सर खतरे की घंटी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.