बिहार में केन्द्र प्रायोजित सभी योजनाओं में है लूट: कॉंग्रेस

संवाददाता/27 जुलाई 2012
जिला मुख्यालय में समाहरणालय के समक्ष कल कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.कॉंग्रेस महासचिव डा० अरूण कुमार तथा जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव के नेतृत्व में आयोजित इस धरना में कहा गया कि बिहार में केन्द्र द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं में लूट एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है.धरनार्थियों ने बिहार सरकार से मांग की कि सर्वशिक्षा अभियान व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय.मनरेगा में फर्जी जॉबकार्ड की जांच हो.मध्यान्ह भोजन में गलत उपस्थिति दिखाकर राशि की हो रही बंदरबांट को रोका जाय.कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार हो.इंदिरा आवास योजना में बीडीओ तथा बिचौलियों के मिलीभगत से ज्यादा अंक वाले को देने पर रोक लगे.इसके अलावे वक्ताओं ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़कों को जल्द पूरा कराने तथा अन्य बहुत सी समस्याओं की ओर भी बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया.
  धरना में मुख्य रूप से डा० अरूण कुमार, सत्येन्द्र सिंह यादव, जनक राम, विष्णुदेव यादव विक्रम, बालेश्वर भगत, ध्यानी यादव व अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बिहार में केन्द्र प्रायोजित सभी योजनाओं में है लूट: कॉंग्रेस बिहार में केन्द्र प्रायोजित सभी योजनाओं में है लूट: कॉंग्रेस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. dharna dene ke bajai inhe kanooni karwai karni chahiye..

    ReplyDelete

Powered by Blogger.