विद्युत आपूर्ति को लेकर जोरदार धरना,नेताओं का जलाया पुतला

संजय कुमार/23 जुलाई 2012
आखिरकार बिजली मामले को लेकर मुरलीगंज के लोगों के सब्र का इम्तिहान टूट ही गया.नगर पंचायत के लोगों ने कल इस मामले पर बेंगा नदी के पास एनएच-107 पर कल धरना देकर चक्का जाम कर दिया.इस धरना  की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें सभी वर्ग और सभी दल के नेताओं ने हिस्सा लिया.
       धरना पर बैठे लोगों की मुख्य मांगे थीं:
जले हुए ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को अविलम्ब बदला जाय.कम से कम 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय.पूर्णियां जिले के कुछ गांवों को मुरलीगंज से की जा रही विद्युत आपूर्ति के कारण उत्पन्न हो रही खराबी को दूर करने के लिए उन गांवों को पूर्णियां से विद्युत आपूर्ति की जाय.
  धरना पर बैठे लोगों ने बिजली मंत्री बिजेन्द्र यादव, सांसद शरद यादव, मंत्री रेणु कुशवाहा को जम कर कोसा.उर्जा मंत्री के सौतेले व्यवहार पर भद्दी बातें भी कहीं.लोगों ने नेताओं का पुतला भी जलाया. आंदोलनकारियों का कहना था कि सुपौल में 24 घंटे बिजली क्यों और मुरलीगंज में शाम के आठ बजे यानी दो घंटे बिजली क्यों?उन्होंने आरोप लगाया कि मधेपुरा पॉवर सब-स्टेशन के द्वारा मुरलीगंज के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जाता है.मधेपुरा पॉवर स्टेशन के सारे फीडर मधेपुरा के तीन सिंघेश्वर, गम्हरिया और मधेपुरा के ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों को सारी रात बिजली दी जाती है और मुरलीगंज में इस दौरान आपूर्ति बंद रखी जाती है.मधेपुरा सब-स्टेशन द्वारा बिजली के बंटवारे में काफी अनियमितता बरती जाती है.मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता ने जब विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी से फोन पर बात की तो उनहोंने कहा कि हम बाहर हैं,ट्रांसफार्मर लग जाएगा.वहीं कनीय अभियंता ने वरीय पदाधिकारी से बात करने की सलाह दे कर बात को टाल दिया.बंद का असर जोरदार रहा और विरोध में पूरा बाजार बंद रहा.प्रदर्शनकारियों ने जाम किया तो यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ गया.अंत में थानाध्यक्ष ने आगामी 3 अगस्त को एसी द्वारा खुद आकर लोगों से मिलकर समाधान करने की बात कही,तब जाकर जाम टूटा.धरना देने वालों में प्रमुख रूप से भाकपा के प्रमोद प्रभाकर, दिनेश मिश्र उर्फ बाबा, संजय सुमन, प्रशांत यादव, राजेश कुमार, रोहन कुमार मिश्र, घनश्याम, ज्योति कलश, विजय कुमार, विकास आनंद, प्रभात पाल आदि थे.
विद्युत आपूर्ति को लेकर जोरदार धरना,नेताओं का जलाया पुतला विद्युत आपूर्ति को लेकर जोरदार धरना,नेताओं का जलाया पुतला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 23, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.