तीन सदस्यीय टीम ने किया विद्यालय का निरीक्षण

संजय कु० परमार/27 जुलाई 2012
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की नयी नियमावली के आधार पर नए विद्यालयों को संबद्धता प्रदान करने के लिए निरीक्षण दल के सदस्यों ने राधेश्याम प्रमोद उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण गुरूवार को किया.
   विद्यालय पहुंचे निरीक्षण दल में डीईओ मिलिंद कुमार सिन्हा, टीपी कॉलेज के प्राचार्य आरकेपी रमण व अनुग्रह हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नरेश भगत शामिल थे.तीन सदस्यीय टीम ने राधेश्याम प्रमोद उच्च विद्यालय का स्थल निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान विद्यालय जमीन की कागजात, बिल्डिंग, फर्नीचर, लैब, पुस्तकालय सहित विद्यालय कर्मियों की सूची, आय-व्यय का ब्यौरा सहित अन्य बिंदुओं पर सूक्ष्म निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने कई आवश्यक निर्देश भी सचिव व प्राचार्य को दिया.
     इस मौके पर विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए.इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष कुमार, अध्यक्ष डा० अमरेन्द्र कुमार, सचिव पूनम कुमारी, सहायक दीप नारायण यादव, प्रो० सुजीत मेहता, प्रो० मनोज कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी मौजूद थे.विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गयी सूचनाओं का टीम द्वारा वीडियोग्राफी करायी गयी.
तीन सदस्यीय टीम ने किया विद्यालय का निरीक्षण तीन सदस्यीय टीम ने किया विद्यालय का निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.