ज्वेलर्स में ‘लूट का लाइव’:पहचानिये अपराधियों को

 राकेश सिंह/07 जुलाई 2012
मधेपुरा के पुरानी बाजार के गहना ज्वेलर्स में गत 30 जुलाई को आग्नेयास्त्र से लैश दो अपराधियों ने लगभग 82 हजार रूपये मूल्य के जेवर लूट लिए.ज्वेलर्स के मालिक ने हथियार दिखाकर गहना लूटने की बात तो की थी,पर मधेपुरा पुलिस इस बड़ी घटना को लूट नहीं बल्कि चोरी मानती है.जिसका आधार है दूकान में लगे सीसीटीवी में कैद अपराध के वक्त की ली गयी फुटेज.सीसीटीवी फुटेज से प्रतीत होता है कि दुकानदार गुड्डू स्वर्णकार जब बिल बनाने में व्यस्त थे तो उसी समय अपराधी ने हथियार निकाला और जेवरात लेकर भाग गए जिसे भागते हुए बेशक दुकानदार ने देखा.
  मधेपुरा पुलिस इस कांड के अग्रिम अनुसंधान में लगी है और नए थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह का मानना है कि हालांकि ये वारदात उनके आने से पहले की है,पर अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.चूंकि सीसीटीवी फुटेज में अपराध की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो चुकी है इसलिए अपराधियों के पकड़े जाने की स्थिति में स्पीडी ट्राइल के जरिये इन्हें सजा दिलवाना भी आसान होगा.प्राप्त सीसीटीवी फुटेज मधेपुरा टाइम्स पाठकों को दिखा रही है साथ ही ये अनुरोध करती है कि इन अपराधियों की पहचान करें और यदि ये कहीं आपको नजर आ जाएँ तो आप तुरंत ही पुलिस को 9431822774 पर खबर करें ताकि इन्हें पहुँचाया जा सके सलाखों के पीछे.आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
   लूट का लाइव यानी सीसीटीवी के फुटेज को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
ज्वेलर्स में ‘लूट का लाइव’:पहचानिये अपराधियों को ज्वेलर्स में ‘लूट का लाइव’:पहचानिये अपराधियों को Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 07, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.