महिला वार्ड पार्षद के साथ मार-पीट मामले में मुकदमा दर्ज

राकेश सिंह/20 जून 2012
चुनावी रंजिश अब मधेपुरा में सड़कों पर खुल कर आता दिखाई दे रहा है.मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नं.6 की महिला वार्ड पार्षद मीरा देवी ने इस बावत मधेपुरा थाना में एक मुकदमा दर्ज कराया है कि पूर्व नगर परिषद् अध्यक्षा निर्मला देवी के पति तथा पूर्व वार्ड पार्षद रविन्द्र यादव तथा उनके दामाद गुड्डू यादव ने अन्य लोगों के साथ उनके घर आकर उनके पति बबलू यादव की पिटाई कर दी और बचाने के क्रम में मीरा देवी को भी मारा.मीरा देवी कहती है कि उन्होंने यह कहते उन पर हमला किया कि तुम जीत गयी है तुमको मारेंगे और तुम्हारे पति को जान से मार देंगे.उनलोगों ने लाठी और छड से उन्हें मारा और उनका चेन, मंगलसूत्र आदि छीन लिया.मीरा देवी का यह भी आरोप है कि उनलोगों ने घर घुसकर बक्सा तोड़कर पचास भरी चांदी भी ले लिया.बचाने आये भूषण को उन्होंने जाति सूचक गाली देकर उसके मुंह पर थूक दिया.घटना की वजह मीरा देवी बताती है कि रविन्द्र यादव की बेटी और गुड्डू की पत्नी कंचन कुमारी इस वार्ड से उनके मुकाबले खड़ी थी, जो हार गयी.और यही उनसे दुश्मनी का कारण बना.
   दूसरी तरफ रविन्द्र यादव ने उल्टा मीरा देवी पर आरोपों की झड़ी लगा दी.उन्होंने कहा मीरा देवी द्वारा उनपर लगाए आरोप झूठे हैं.वे कहते हैं कि जिस समय ये घटना की बात कही जा रही है उस समय वे मीरा देवी के घर के बगल में थे जहाँ उनका मकान बन रहा है.उसी समय मीरा देवी के पति बबलू यादव उनके एक समर्थक को पीटते हुए ले जा रहे थे.उन लोगों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बबलू तथा उनके समर्थकों ने इनके समर्थकों का चेन, मोबाइल,घड़ी तथा रूपया छीन लिया.रविन्द्र यादव कहते हैं कि उनपर मीरा देवी के द्वारा ये चौथा मुकदमा है.बाढ़ के समय में जब मीरा देवी राहत देने के समय वार्ड के लोगों से प्रति व्यक्ति एक सौ रूपये ले रही थी तब जब उन्होंने विरोध किया था तो उस समय भी उसने मुझपर रंगदारी का मुकदमा किया था.उनपर मीरा देवी द्वारा किये जा रहे मुक़दमे की वजह रविन्द्र यादव बताते हैं कि वो मुझे भयभीत करना चाहती है ताकि हम उनके गलत कामों का विरोध न करें.
  मामला मधेपुरा थाना में दोनों ही तरफ से दर्ज किया जा चुका है.पुलिस की तहकीकात में सच क्या सामने आता है ये तो वक्त ही बताएगा,पर वार्ड में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.और सबसे बड़ा सच तो ये हैं कि मधेपुरा में चुनावी रंजिश आसानी से खत्म होने वाला नहीं है.
(आरोप-प्रत्यारोप का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
महिला वार्ड पार्षद के साथ मार-पीट मामले में मुकदमा दर्ज महिला वार्ड पार्षद के साथ मार-पीट मामले में मुकदमा दर्ज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. mujhe lagta hai in logo ko ye jhagra chhor ke apne ward ke liye kuchh karna chahiye...ki yaha ki sadak abhi tak itt ki hi hai...pcc road kab banega pata ni...par lage hai apne dhun mai....bas election jitna tha ward commisioner ban gaye ho gaya..phir agle election mai dikhenge pranam karte huye...

    ReplyDelete
  2. mai Madhepura Times se request karta hun ki...jab ward 06 aap pahunch gaye hain to yaha ke vikas kya hua ye bhi dhikhayen ward parshado ko ki ply meel ke bagal se bijli ki taare gayi hain usse kya hone wala logon ka....kya uska koi ilaz ni hai...kya is ward ke log aisi jindagi jiyenge...aur sadak pcc hona sapne wali bat hai...aapse aasa ab aap hi ispar focus karwye ward parshado ko jisse kuchh vikas ho yahan bhi....bahut abhari hunga aapka...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.