![]() |
ग्रामीणों को समझाते पदाधिकारी |
![]() |
कल जब मधेपुरा टाइम्स की टीम ने उन इलाकों का दौरा किया और ग्रामीणों से बात की तो टीम ने पाया कि सचमुच विकास के नाम पर इस इलाके के लोगों को बेवकूफ बनाया जाता रहा है.मांग जायज थी,पर पल्स पोलियो जैसे अभियान का बहिष्कार चूंकि एक बड़े अभियान को धक्का पहुंचाने जैसा था,तो हमने यहाँ के लोगों को समझाने का प्रयास किया.आखिर ग्रामीण माने और मधेपुरा टाइम्स टीम को एसडीओ उदाकिशुनगंज को भेजने कहा.सारे पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी और आज दर्जनों पदाधिकारियों के समझाने पर आखिर ग्रामीण माने और ग्रामीणों ने अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाई.मौके पर उदाकिशुनगंज के एसडीओ मुकेश कुमार, एसएमओ डा० देवेश कुमार,चौसा के बीडीओ संजय कुमार, सीओ शाहदुल हक, चौसा पीएचसी के प्रभारी हरिनंदन प्रसाद, यूनिसेफ के मो० राशिद, प्रेमशंकर, धीरज कुमार, मोरसंडा पंचायत की मुखिया रेणु देवी, चिरौरी पंचायत के मुखिया पवन कुमार आदि मौजूद थे जिनकी उपस्थिति में आखिर चौथे दिन पोलियो की दवा यहाँ बच्चों को दी गयी.
एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाने के दौरान यह आश्वासन दिया कि यदि यहाँ की सड़क जिला की सड़क योजना के तहत नहीं बनती है तो वे इसे मनरेगा योजना से बनवाएंगे.
चौथे दिन पोलियो की दवा लेने पर माने ग्रामीण:प्रयास मधेपुरा टाइम्स का
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2012
Rating:

No comments: